रविवार 14 दिसम्बर 2025 सुबह 6 बजे मिली जानकारी बाघबहारा के दलदली मार्ग स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत पुनित राम निषाद (पिता अंजोर सिंग निषाद) का जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। उनके निधन उपरांत स्थानीय मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों ने विधिवत अंतिम संस्कार कराया। इस अवसर पर राजू चंद्राकर, डॉ. जे. शुक्ला, ओमप्रकाश औसर, एजाज नकवी, फगवा पटेल, सुरेश साहू, संजय