कटकमसांडी: जीएसटी में कमी किसानों के लिए वरदान
जीएसटी कटौती से किसानों को फायदा कटकमसांडी: भाजपा किसान मोर्चा की 12 अक्टूबर को हुई बैठक में जीएसटी में कमी को किसानों के लिए वरदान बताया गया। कृषि यंत्र, ट्रैक्टर, खाद और बीज पर कम जीएसटी से किसानों को लाभ मिलेगा। नेताओं ने स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार पर जोर दिया।मुख्य उपस्थित: इन्द्र नारायण कुशवाहा, केपी ओझा, टोनी जैन, सहित अन्य थे।