खूंटी: तपकरा पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेजा
Khunti, Khunti | Sep 14, 2025 तपकरा पुलिस ने नकली नोट के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्त को भेजा जेल। बताया गया कि शनिवार साप्ताहिक घाट में सईम शेख अली टोली उधवा और मोहम्मद शेख उधवा अमानत दियारा थाना राधा नगर जिला साहेबगंज को जेल भेजा है। पूरे मामले को लेकर बताया गया कि शनिवार 13 सितंबर को दोपहर 3 के आसपास तपकरा साप्ताहिक हाट में दोनों व्यक्ति दुकानदारों से समान खरीदारी करने के बाद नकली नोट दे