चायल: अशरफपुर गांव में चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाए
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने शिव बरन पासी और लवकुश पासी के घरों की पक्की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और बक्सों में रखे करीब 15 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के कीमती जेवरात चुरा लिए।पीड़ितों ने तत्काल थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत 5 बजे दर्ज की!