जल संचय अभियान में किया बोरी बंधान मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड घंसौर के देवरस सेवा संस्थान नेतृत्व मे, 14 दिसंबर दिन शनिवार को ग्राम बंदम के नाले में बोरी बंधान किया। जल संचय अभियान के तहत जिले में जल ग्रहण को बढ़ावा देने के लिए जल संचय की विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है।नाले में बोरी बंधान कर पानी को सहेजने का कार्यक्रम किया गया।