मोदनगंज: टरमां के पास लापता युवक के परिजनों ने किया सड़क जाम
मोदनगंज प्रखंड के टरमां गढ़ पर गांव से गायब युवक संतोष कुमार के परिजनों ने रविवार को धनरूआ चांधारिया मुख्य सड़क को टरमां गांव के समीप जाम कर दिया जिसके कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया। बाद में पुलिस पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद परिजन माने और सड़क जाम को हटाया।