महुआडांड़: महुआडांर प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र पर सभी पूजा पंडालों में कलश की स्थापना
महुआडांर प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर सभी पूजा पंडालो में हुई कलश की स्थापना सोमवार की सुबह 11:00 बजे। दुर्गा पूजा को लेकर रामपुर राजडंडा बोहटा चंपा बरदोनी करकट नेतरहाट आदि स्थानों पर पूजा समितियां के द्वारा पूजा पंडाल को सजाया जा रहा है।वही दुर्गाबाड़ी महुआडांर में नवरात्र को लेकर रामचरित्र मानस का पाठ किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी।