सूरजगढ़: बलौदा गांव में एक ही खंभे पर दो 11 केवी लाइनें, 20 से अधिक परिवारों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा
सूरजगढ़ उपखंड के बलौदा गांव में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। गांव के घनी आबादी वाले इलाके में एक ही खंभे पर दो-दो 11 केवी हाईटेंशन लाइनें डाली गई हैं, जो घरों के अंदर, आंगनों और पशुओं के बांधने की जगह के ऊपर से बेहद कम ऊंचाई पर गुजर रही हैं। इससे गांव के 20 से अधिक परिवार हर समय जान जोखिम में डालकर जीवन जीने को मजबूर हैं।