कुमारखंड: रहटा में किसान प्रगति केंद्र पर रबी के बीज के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
कुमारखंड प्रखंड के रहटा स्थित किसान प्रगति केंद्र पर बीज के लिए किसानों की उमड़ी भीड़। सोमवार को सुबह करीब आठ बजे से शाम पांच बजे तक प्रखंड सभी 21 पंचायत के दर्जनों किसानों ने सरकारी स्तर पर मिलने वाली रबी बीज, गेहूं बीज, मसूर बीज, मटर की बीज की के लिए भीड़ दुकान लगी रही। मगरवाड़ा निवासी किसान सदानंद मेहता ने बताया चार घंटे से लाइन में खड़े है।