रन्नौद: पीरौंठ: भागकर शादी करने वाली युवती का वीडियो, मायके वालों पर मारपीट और झूठे केस में फंसाने का आरोप
शिवपुरी-जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थानां क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले ग्राम पीरौंठ निवासी एक युवती को अपनी ही बहन के देवर से प्यार हो गया। जब उसने अपने परिवार के सामने उससे शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। इस पर युवक-युवती घर से भाग गए और शपथ पत्र के माध्यम से एक दूसरे से शादी कर ली।