डुमरिया: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के प्रयास से धोलाबेरा गांव में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी
डुमरिया प्रखंड के अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचयात के ग्राम बारूनीया में 25 kv का ट्रांसफार्मर विगत दो महीने से ख़राब था। ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व झामुमो के प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन को जानकारी दी। जिसपर मिर्जा सोरेन ने पोटका विधायक संजीव सरदार को जानकारी देते हुए ख़राब ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदलने की मांग किया।