पटेरा: कुमी पटना गांव के कुएं में पुलिसकर्मी ने की जल साधना, नवरात्र पर्व पर भक्ति का वीडियो आया सामने
Patera, Damoh | Sep 30, 2025 पटेरा ब्लॉक के कुमी पटना गांव के कुएं में एक पुलिसकर्मी द्वारा जल साधना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया,बताया जा रहा शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रधान आरक्षक भगवान दास दहिया द्वारा यहां कुएं में जल साधना कर मां जगतजननी का स्मरण कर जाप किया और मां की आराधना की जल साधना का वीडियो आज मंगलवार दोपहर 3 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।