धरमपुरी: पलासिया में कीटनाशक पीने के चलते इलाज के दौरान हुई युवक की मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम
धामनोद के पलासिया में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पी लिया जिसे गंभीर अवस्था में धामनोद स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। साथ आए संतोष ने बताया कि मृतक सुभाष ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक पी लिया।