तमकुही राज: दुदही में कानून का बुलडोजर चला, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को मिला सख्त संदेश, अतिक्रमण ध्वस्त
नगर पंचायत दुदही में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीलिंग की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया। हाईकोर्ट के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और ईओ दुदही की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।