शाजापुर: महिला थाने में बालमित्र योजना के तहत बाल सुरक्षा संवाद, विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के बालक छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों ने अधीक्षक ओम प्रकाश पाटीदार व गौरव व्यास के साथ बाल मित्र योजना के अंतर्गत महिला थाने द्वारा आयोजित बाल सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को उनकी सुरक्षा, अधिकारों तथा कानून से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे स्वयं को सुरक्षित रख सकें।