आबापुरा: ठिकरिया गांव में खेतों में बच्चे ने जहरीला बीज खा लिया, तबीयत खराब होने पर एमजी अस्पताल लाया गया
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित ठिकरिया गांव में बच्चे ने खेतों में पड़ा हुआ जहरीला बीज खा लिया इसके बाद उल्टियां करने लगा तो परिजन उसे उपचार के लिए परिजनों ने बताया कि शीवराज पुत्र रावजी निवासी ठिकरिया का उपचार करने बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।