थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जुगाड़ वाहन की टक्कर से एक महिला घायल हो गयी है। घायल की पहचान रूपण बिगहा निवासी विनय कुमार के 35 वर्षीय पत्नी स्वेता देवी है। बता दें कि महिला किसी कार्य से पैदल ही थरथरी बाजार आ रही थी। तभी भतहर गांव के समीप जुगाड़ वाहन ने पीछे ठोकर मरते हुए पैर पर चढ़ा दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।