किशनगढ़: सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, किशनगढ़ के राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल में पहुंचा, ढाणी पुरोहितान रोड की घटना
सड़क दुर्घटना में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल पहुंचाया अस्प्ताल शनिवार रात्रि 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के ढाणी पुरोहितान रोड पर कार सवार युवक नंदकिशोर परसोया सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर युवकों ने गंभीर घायल अवस्था में पहुंचाया किशनगढ़ के yn अस्पताल अचानक कार के सामने गाय आ जाने से दुर्घटना होने की बात आई सामने।