चुनार: जगदीशपुर में बाइक की आमने-सामने टक्कर में अधेड़ की मौत, मृतक लूना पर पीछे बैठकर डीजल लेने जा रहा था
जलालपुर के जगदीशपुर में बाइक व लुना की टक्कर में सरैया गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ शिवनाथ बियार की मौत हो गई। दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गांव के ही राजन चौहान की लूना पर पीछे बैठकर डीजल लेने के लिए जफरपुरा पेट्रोल पंप पर जा रहा था। अधेड़ की सड़क किनारे रखे बोल्डर से सिर में चोट लग गई।