रामपुर: तुमडिया गांव की खराब सड़क हर पल लोगों का ले रही है इम्तिहान लोग सड़क पर जल भराव की समस्या से हैं परेशान <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Rampur, Rampur | Jan 30, 2026 खराब सड़क हर पल लोगों की जिंदगी का इम्तिहान ले रही है जर्जर खराब सड़क की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं मामूली सी बूंदाबांदी से सड़क पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है स्थानीय लोगों ने कहा कि नेता लोग वोट लेने के लिए आते हैं उसके बाद कभी आते नहीं प्रशासन का कोई अधिकारी देखा नहीं यह तस्वीर शुक्रवार की शाम 4:00 बजे की है लोग सड़क को लेकर बेहद परेशान।हैं।