हिरणपुर: सुंदरपुर स्थित लॉट्स टेम्पल में मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से लक्खी पूजा हुई #hiranpur #pakur #puja #festival
हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित लॉट्स टेम्पल में सोमवार की शाम 6 बजे धूमधाम से लक्खी पूजा हुई। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2001 में समाजसेवी दिगम्बर साहा के नेतृत्व में किया गया था। जो इस वर्ष सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश किया है। इसकी शिला की प्रतिमा जयपुर से लाया गया था। मन्दिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।