तानसेन: 37 दिन बाद भी लापता 'रितेश' का कोई सुराग नहीं, दोनों परिवार महादेव की अदालत में बेगुनाह साबित, आज फिर सुनवाई
37 दिन बाद भी लापता ‘रितेश’ का कोई सुराग नहीं: दोनों परिवार महादेव की अदालत में बेगुनाह साबित, आज फिर होगी सुनवाई ग्वालियर के मोहनपुर गांव से तीन साल का रितेश पाल 37 दिन से लापता है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। 500 से ज्यादा जवानों को जंगल में उतारने, ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाने और आसपास के इलाकों में लगातार दबिश के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला