बाली: खुडाला में दो मंदिरों में हुई चोरी, लगातार चोरी से ग्रामीण आक्रोशित, चक्का जाम की दी चेतावनी
Bali, Pali | Sep 28, 2025 खुडाला गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच देर रात दो मंदिरों को निशाना बनाया गया। जिस पर ग्रामीणों ने रविवार सुबह 11.30 बजे ज्ञापन देकर चोरी की खुलासे की मांग की है । चोरों ने श्री चामुंडा माता मंदिर और दूधेश्वर महादेव मंदिर में सेंधमारी की। यह घटना रात करीब ढाई बजे हुई। चोर दान पात्र तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए।