पल्लू कस्बे में सोमवार को धूमतू अर्द्ध धूमतू भोपा जाति के नागरिकों का वोट लिस्ट एस आई आर में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य गौरीशंकर थोरी के नेतृत्व में पल्लू तहसील कार्यालय पर जिला कलेक्टर के नाम पल्लू तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य व किसान नेता गौरीशंकर थोरी ने दी जानकारी।