चैनपुर: छतरपुर के पास सड़क दुर्घटना में तीन दोस्त जख्मी, ज़िला अस्पताल में भर्ती
चैनपुर के छतरपुर के समीप सड़क दुर्घटना में तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घटना शुक्रवार शाम की है,छतरपुर के समीप उस वक्त हुई जब रातु गांव निवासी नवीन तिर्की 14 वर्षीय,अंकेश लकड़ा 15 वर्षीय व शशिंदर मुंडा पैशन प्रो बाइक से हर्रा निवासी अपने दोस्त से मिलकर चैनपुर लौट रहे थे।तभी दुर्घटनाग्रस हुवे