हरनौत: सरथा गांव के मसूदन रविदास के पुत्र रविरंजन कुमार तमिलनाडु के तिरपुर शहर से लापता, पुलिस को दी सूचना
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथा के निवास मसूदन रविदास के 17 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार तमिलनाडु में काम करने गए थे जो लापता हो गए हैं। लापता युवक के पिता मसूदन रविदास ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे बताया कि मेरा पुत्र रवि रंजन कुमार दो महीना पहले तमिलनाडु के तिरपुर शहर में एक फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे। किराए के मकान में अपने भाई सुबोध कुमार,