वाड्राफनगर सोमवार वन विभाग ने सोमवार के दोपहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नीलगिरी लकड़ी से लदा एक ट्रक जब्त किया है। तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को धनवार वनोपज जांच नाके पर पकड़ा गया, जबकि चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही लकड़ी के लिए फर्जी टीपी (परिवहन पास) का इस्तेमाल किया जा रहा था।