भितरवार: खडीचा गांव में किसानों के मोटरों की केबल चोरी, किसानों ने थाने में शिकायत की
खडीचा गांव में किसानों की मोटरों की केवल चोरी। अज्ञात चोर आधा दर्जन किसानों की 1200 फीट केवल और मोटर के 6 स्टार्टर 20 hp के चोरी कर ले गए। किसानों ने भितरवार पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर की शिकायत।