भोरंज: भोरंज में मेवा बमसन परियोजना की टूटी हुई मुख्य पाइप को जल शक्ति विभाग ने किया दुरुस्त
भोरन्ज उपमण्डल में जलशक्ति विभाग के द्वारा मेवा बमसन परियोजना की मुख्य लाइन क्षतीग्रस्त होने के वाद कर्मचारीयों की रात दिन की मेहनत के वाद लगभग लाइन की रिपेयर पूरी कर दी गई है। इस लाइन की मुरम्त होने के बाद लगभग 40 गांव के लोगों को आंशिक से पानी की सप्लाई कर दी गई है । परन्तु अभी भी 45 से अधिक गांव है जहां पानी की सप्लाई सुचारू नही हो पाई है।