दलौदा: ग्राम करनाखेड़ी के किसान ने PM से लगाई गुहार, दबंगों ने खेत के रास्ते पर किया कब्जा, खेत पर जाने के लिए चाहिए हेलीकॉप्टर
मंदसौर जिले के ग्राम करना खेड़ी के किसान राधेश्याम काशीराम के खेत पर जाने के रास्ते पर दबंगों ने 2 सालों से कर कर रखा है कब्जा हुआ रास्ता बंद,किसान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हेलीकॉप्टर की लगाई गुहार खेत पर जाने के के लिए,कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही,