चौहटन: चौहटन के नाइयों की ढाणी के पास टायर फटने से एक टाटा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
बाड़मेर के चौहटन इलाके में शनिवार सुबह 11:00 बजे सड़क हादसा देखने को मिला। नाइयों की ढाणी के पास टाटा ट्रक का टायर फटने से गाड़ी सड़क के बीच-बीच पलट गई। गनीमत रही कि हाथ से में किसी को चोट नहीं लगी। ट्रक मालिक ने क्रेन को मांगकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को सीधा करके रवाना किया वाहन चालक साइड सेनिकले।