सूरौठ: सूरोठ पुलिस ने सब्जी मंडी और मरघट तिराहे से सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ₹10350 किए ज़ब्त
Suroth, Karauli | Nov 11, 2025 सूरोठ पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी नोबेल कुमार सैनी ने मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर एएसआई हरिराम मय जाप्ता कानि अशोक कुमार कानि. देशराज द्वारा सार्वजनिक स्थान सब्जी मंडी के पास सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी खेमसिंह पुत्र कुमेरसिंह जाट निवासी धुरसी को गिरफतार किया।