बदहाल सड़क से तंग आकर ग्रामीणों ने कटैया चौराहे पर चक्काजाम किया! विकासखंड नेवादा के कटैया मल्हीपुर में 1.5 किमी सड़क पूरी तरह टूटी-फूटी, बालू खनन के भारी वाहनों ने हालत और बिगाड़ी। राहगीरों को भारी परेशानी। ग्रामीणों ने मांग की- सड़क जल्द बनवाई जाए, वरना लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बुधवार 12 बजे हुआ चक्का जाम!