बैरिया: तालिबपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से 60 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत
Bairia, Ballia | Oct 1, 2025 बैरिया क्षेत्र के तालिबपुर गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे विद्युत स्पर्शाघात से लाल झरी देवी (60 वर्ष), पत्नी स्वर्गीय बहादुर तुरहा, की दुखद मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, लाल झरी घर में पंखे का प्लग ठीक करने के लिए सॉकेट में प्लग लगा रही थीं, तभी वह करंट की चपेट में आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं।