मिर्ज़ापुर: रक्तदान के जागरूकता के लिए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और नगर पालिका द्वारा घंटाघर से निकाली गई जागरूकता रैली
बताते चले की शनिवार की दोपहर 2:00 बजे रक्तदान जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली का आयोजन विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने घंटाघर मैदान से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली घंटाघर मैदान से शुरू होकर ओलीयर घाट वासलीगंज खजांची चौराहा के साथ घंटाघर मैदान में समाप्त हुआ।