जवाली: मनसा माता मंदिर जवाली में 22 अक्टूबर को जागरण का आयोजन, स्थानीय भक्तों ने दी जानकारी
Jawali, Kangra | Oct 21, 2025 उपमंडल जवाली के प्रसिद्द मनसा माता मंदिर में 22 अक्टूवर को जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इसी विषय पर मंगलवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए स्थानीय भक्तो ने बताया उक्त मंदिर में हर वर्ष जागरण का आयोजन किया जाता है. उन्होने क्षेत्र क्व लोगों से जागरण में पहुंच कर मनसा माता जी का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया है.