बन्नू बगीचा थाना के पुलिस द्वारा रविवार अपराह्न 3 बजे किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में बन्नू बगीचा थाना कांड संख्या 12/25 दोहरे हत्या मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त के घर कुर्की जपती किया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में फरार चल रहे लाखोचक गांव के रहने वाले धारी महतों के पुत्र ललन कुमार तथा ललन यादव के पुत्र श्याम कुमार के घर कुर्की किया गया.