बांसी: कोतवाली पर दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ सीओ ने की बैठक, गाइडलाइन उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
थाना कोतवाली बांसी पर दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक आवश्यक बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी दुर्गा प्रतिमाएं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्थापित की जाएगी तथा नवरात्र पर्व गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कोतवाल गौरव सिंह मौजूद रहे।