बगोदर: बगोदर-खम्भरा-बनपुरा रोड पर दो बाइक की टक्कर, चार घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के खम्भरा बनपुरा रोड पर सोमवार की शाम पांच बजे दो बाइक में टक्कर हो गई। घटना से चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वही घटना के बाद आस पास के लोगो की भीड जमा हो गई। जिसका बाद आस पास के लोगो ने घायलो को अनान फनान में ईलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।जहां सभी का ईलाज चल रहा है।