बिंदकी: मौहार गांव में लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की दो भैंस संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
फतेहपुर जनपद के कल्याणनपुर क्षेत्र के मौहार गांव में मंगलवार की देर शाम 7 बजे पशुपालक राकेश सिंह की दो भैंस की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिस पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पशु चिकित्सक, लेखपाल तथा पुलिस को दी गई। पशुपालक के अनुसार दोनों भैंस की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये थी। पशु चिकित्सक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।