शाजापुर: महूपुरा चीलर नंदी पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सफाई अभियान चला, अवैध अतिक्रमण हटाया गया
शाजापुर। बुधवार शाम करीब 5 बजे नगर पालिका द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर्व को ध्यान में रखते हुए महूपुरा स्थित चीलर नंदी के पास सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नदी किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए, उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका ने केवल नदी की ओर से अतिक्रमण हटाया, जबकि दूसरी ओर भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।