राजौरी गार्डन: हरि नगर: टंकी का पानी ओवरफ्लो होने से दो दुकानदार भिड़े, जमकर हुई मारपीट और तोड़फोड़
पश्चिमी दिल्ली की हरी नगर थाना इलाके से मारपीट का एक मामला सामने आया है। जहां टंकी से ओवरफ्लो हुए पानी नीचे गिरने के कारण दो दुकानदारों के बीच में ऐसी बहस बाजी हुई की दोनों तरफ से लात घुसे चले। कुछ को चोट लगी और एक के सर पर पत्थर भी लगा जिससे वह जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात घंटा घर चौक के पास रविवार को हुआ था।