खनिज विभाग की टीम ने खनिज माफिया पर सिकंजा कसते हुए मुरम और डस्त से भरे दो ट्रैक्टर वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की है। मामले में बताया गया है कि खनिज विभाग की टीम ने जहां निवाड़ी स्टेशन के पास से एक ट्रैक्टर जिसमें मुरम भर कर जा रही थी जिसे जप्त किया है। वही मस्जिद के पास से एक और ट्रैक्टर डस्ट से भरा हुआ जप्त किया गया है।