कुदरा के लालपुर में अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार के दोपहर 3:30PM बजे प्रशासनिक बुल्डोजर चला जहां सर्विस सड़क पर किए गए अतिक्रमण चाहे झोंपड़ी,गुमटी,सेड लगा दुकान अवैध रूप से संचालित पूरी तरह से तोड़कर हटा दिए गए,इस संबंध में कुदरा नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने कहा कि झोपड़ी की आड़ में चोरी और छीनैती घटना होती थी जो खत्म होगा और सड़क खुली होगी।