इटारसी: सूरजगंज के पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण, विधायक शामिल
इटारसी के सूरजगंज स्थित पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ₹16.30 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण शनिवार दोपहर करीब 12 बजे किया गया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं स्कूली बच्चे एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान छात्राओं को हॉकी किट एवं साइकिल वितरण कर उन्हें शिक्षा और खेल दोनों में प्रगति देखी।