खरगौन: भटकती भैंसों को लौटाकर इरफान बने ईमानदारी की मिसाल, गांव में हो रही है खूब तारीफ
खरगोन जिले के इरफान पिता सिराज खान ने मानवता की मिसाल पेश की। देर रात दो भैंसें सड़क पर भटकती मिलीं तो इरफान ने उन्हें अपने खलिहान में सुरक्षित बांध दिया और पुलिस व गांव के सदर को सूचना दी। सुबह जब असली मालिक पहुंचे, तो इरफान ने बिना किसी स्वार्थ के भैंसों को लौटा दिया। ग्रामीणों ने ईमानदारी की सराहना की। यह जानकारी मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है।