सारठ: नया खरना निवासी पिता ने 21 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Nov 27, 2025 नया खरना के गोपाल महरा ने गुरुवार दोपहर 2 बजे थाने में 21 वर्षीय पुत्र पंकज महरा के गुमशुदा होने की शिकायत कर खोजबीन की गुहार लगाई है। बताया कि बीते 21 नवंबर को पंकज कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकला था, देर शाम वापस नहीं आने पर रात 9 बजे पिता ने फोन करके बात किया, लेकिन 22 नवंबर को भी घर नहीं लौटा व उनका मोबाइल लगातार ऑफ बता रहा है। पुलिस पड़ताल कर रही है।