कुमारखंड: कुमारखंड में अभिषेक आनंद ने मनरेगा पीओ के रूप में योगदान लिया
कुमारखंड प्रखंड के नये मनरेगा पीओ के रूप में अभिषेक आनंद ने मंगलवार को दिन के करीब ग्यारह बजे मनरेगा भवन पहुंच कर विधिवत अपना योगदान लिया। उन्होंने प्रभारी पीओ बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट से प्रभार ग्रहण किया। मालूम हो कि पीओ मनरेगा भोला दास का सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद यहां पर बीडीओ प्रभार में थे।