फूलपुुर: जानकी की बैनामे की जमीन पर बनी बाउंड्री अराजकतत्वों ने गिराई, पुलिस से की गई शिकायत
बहरिया थाना अंतर्गत भावनापुर गांव में अराजकतत्वों ने जानकी नामक महिला की बैनामे की जमीन पर बनी बाउंड्री गिरा दी। पीड़िता जानकी का कहना है कि उसने विधिवत बैनामा करवाकर जमीन अपने नाम कराया था और कब्जा सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री का निर्माण कराया गया था। लेकिन दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने जबरन बाउंड्री तोड़ दी। रविवार 03 बजे पीड़िता ने दी जानकारी