बसिया: नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए बसिया अनुमंडल के तीनों प्रखंड के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
Basia, Gumla | Sep 15, 2025 बसिया अनुमंडल के सभागार में बसिया अनुमंडल एसडीएम जयवन्ति देवगम की अध्यक्षता में NCORD समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में अनुमंडल के तीनों प्रखंड कामडारा, बसिया और पालकोट के सभी पदाधिकारी,थाना के प्रभारी एवं सरकारी एवं गैर सरकारी हाई स्कूल के शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।इस बैठक में क्षेत्र में नशे के कारोबार मे नकेल कसने को लेकर निर्देश दी।